फ्री में संस्था के प्लेटफार्म से 1 लाख रुपए महीना कमायें |
Earn Rs 1 Lakh Every Month From the Organisation’s Platform for free.
आज के समय में बेरोजगारी इतनी ज्यादा हो गयी है कि लोगों को अपने घर का खर्चा चलाना बहुत मुश्किल हो गया है | क्योंकि लोगों के पास काम नहीं है | लाखों रूपए पढ़ाई – लिखाई में खर्च करने के बाद भी आज 10 हजार रूपए महीने की नौकरी भी नहीं मिल पा रही है | सरकारी नौकरी पाने के चक्कर में हजारों रूपए कोचिंग और सरकारी नौकरी के फॉर्म भरने में हर महीने खर्च हो जाने के बाद भी कोई नौकरी नहीं मिलती है | घर से बहार कंही कोई काम – धंधा देखने जाते है तो उसमें भी हमारे बहुत पैसे किराये या पेट्रोल में खर्च हो जाते है |
यानि आज सब कुछ करने के बाद भी कोई नौकरी नहीं मिलती है फिर व्यक्ति MLM कंपनियों के साथ जुड़ते है और फिर उन कंपनियों के जो काम होते है वो ऐसे होते है की हर कोई कर नहीं सकता है | कोई बोलता है, ज्यादा पैसा कमाना है तो ज्यादा सामान बेचो, कोई कहता है लोगों से शौपिंग करने के लिए बोलिए जितने ज्यादा लोग शौपिंग करेंगे उसमें से आपको कमीशन मिलेगा | इस प्रकार लोग न जाने अब तक कितने रूपए ऐसी कंपनियों में जोइनिंग करने में खर्च कर चुके है, फिर भी कोई इनकम का अच्छा साधन नहीं बना है |
ज्यादातर MLM कंपनी लोगों से पैसे लेकर ही लोगों को बंटती है, जिसे आप मनी सर्कुलेशन बोल सकते है | यानि कि इन कंपनियों के पास ऐसा कोई इनकम करने का प्लेटफार्म नहीं होता है | जहाँ से पैसे कमायें जा सकते हो | ये केबल लोगों का पैसा इन्वेस्ट करवाती है और उसी में से सभी लोगों को पैसे बंटती है और जब लोग पैसे इन्वेस्ट करना बंद कर देते है तो भाग जाती है या बंद हो जाती है | अगर आपने ऐसी कंपनी में किसी का पैसा लगवाया होगा तो वो व्यक्ति आपको बहुत कुछ बोलेंगे यानी की आप अपना पैसा भी खो देते है और साथ में दूसरों का भी | ऐसी कंपनी में जहाँ लोग पैसे कमाने के सपने देखते है उनके ऊपर उल्टा कर्जा हो जाता जिसे पूरी जन्दगी चुकाना पड़ता है |
तो जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया है, अगर ऐसी कोई कंपनी है जो आपको बोल रही है कि :-
आप इसमें इतने रूपए इन्वेस्ट कीजिये तो आपको इतना फायदा होगा |
आप यहाँ से शौपिंग करेंगे तो आपको इतना फायदा होगा |
आप ये सामान बेचेंगे तो आपको इतना कमीशन मिलेगा |
आप इतने लोगों को जोड़ेंगे तो आपको इतना पैसा मिलेगा |
यानी कि ऐसी कोई कंपनी जिसके पास इनकम करने का कोई प्लेटफार्म न हो जहाँ से लोगों को जोड़ने के अवाला किसी अन्य तरीके से इनकम न होती हो तो ऐसी कंपनी को कभी भी ज्वाइन मत करना | हम ये मानते है कि बिना लोगों को जोड़ें इनकम नहीं हो सकती है | लेकिन उन जुड़ें हुए लोगों के पास कोई दूसरा काम भी होना चाहिए जहाँ से इनकम होती हो | लेकिन लोगों को जोड़ने के अलावा अगर उसमें कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट है तो वो आपके लिए बहुत बड़ा रिस्क हो सकता है |
अगर आप ऐसी किसी कंपनी को ज्वाइन भी करते है तो एक बात जरूर देख लें की जिस कंपनी को आप ज्वाइन कर रहे है | उसमें आपका पैसा कितना लग रहा है | किसी कंपनी में किसी एक व्यक्ति का अकाउंट मैनेज करने में लगभग 1 हजार रूपए हर साल खर्च हो जाता है | तो अगर किसी कंपनी में अधिकतम जोइनिंग का खर्चा 1000 रूपए तक है तो आप इसका रिस्क ले सकते है | इनकम न होने पर 1000 रूपए कोई बड़ी बात नहीं है जिसे आप झेल सकते है | लेकिन अगर कोई कंपनी इससे भी ज्यादा पैसे आपसे जोइनिंग के लिए लेती है तो फिर समझ लीजिये ये आपके लिए बड़ा रिस्क बन सकता है जो आगे चलकर आपको परेशानी में डाल सकता है |
तमाम तरह की उल्टी – सीधी कंपनी से बचाने और लोगों के साथ फ्रॉड न हो इसके लिए आपकी संस्था “स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाईजेशन” काम कर रही है | संस्था ने अपने खुद के तमाम ऐसे काम शुरू किये है | जिनको आप अकेले बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपने घर से ही कर सकते है | अब तक संस्था से 80 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके है जो हर महीने अपने घर से ही रोजाना 1 घंटे मोबाइल से काम करके अच्छी – खासी इनकम कर लेते है | संस्था के प्लेटफार्म, संस्था से जुड़ें लोगों के लिए बिलकुल फ्री है कोई भी व्यक्ति संस्था के साथ जुड़ सकता है और अपने घर से बिलकुल फ्री में संस्था के प्लेटफार्म का प्रयोग करके 1 लाख रूपए महिना या उससे भी ज्यादा कमा सकता है |
संस्था की इनकम कहाँ से होती है ?
किसी भी प्लेटफार्म से जुड़ने से पहले आप ये अच्छे से जान लीजिये की उस प्लेटफार्म पर इनकम कहाँ से होती है | कहीं कोई ऐसा काम तो नहीं है कि वो आगे चलकर बंद हो जाएँ | तो हम आपको बता दें | संस्था “स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन” की इनकम केबल संस्था के प्लेटफार्म से ही होती है | संस्था ने आज तक किसी से भी जोइनिंग के लिए कोई पैसा नहीं लिया है | हर व्यक्ति कि जोइनिंग और उसके अकाउंट को मैनेज करने में जो खर्चा होता है उसका भी 80% पैसा संस्था अपनी तरफ से देती है और जो व्यक्ति संस्था के साथ जुड़ता है उसको केबल 20% खर्चा दी देना होता है | संस्था में किसी भी प्रकार का कोई इन्वेस्टमेंट नहीं है | ये 20% पैसा उन लोगों को जाता है जो आपका रजिस्ट्रेशन करते है | न की संस्था को | आप अपना सभी काम खुद करेंगे तो आपको ये भी देने की जरूरत नहीं है | ये पैसा तो वो व्यक्ति लेता है जिससे आप अपना काम करवाओगे, न कि संस्था लेती है |
संस्था के 24 YouTube चैनल है और 12 वेबसाइट है | जिन सभी के साथ अब तक लगभग 80 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके है और हर दिन हजारों नए लोग जुड़ते है | संस्था के YouTube चैनल्स पर संस्था से जुड़ें लोग तरह – तरह की विडियो बिलकुल फ्री में बिना कोई खर्चा दिए अपलोड करते रहते है, विडियो अपलोड करने का पूरा खर्चा संस्था देती है विडियो अपलोड करने वाली टीम को और वो विडियो चलती है | जिनसे संस्था को हर महीने अच्छी खासी इनकम होती रहती है | इसी प्रकार संस्था की वेबसाइट पर संस्था से जुड़ें लोग तरह – तरह की जानकरी की ब्लॉग पोस्ट लिखते रहते है जिनको भी पूरी दुनियां से लोग पढ़ते रहते है और संस्था की इनकम होती रहती है |
अब आप खुद ही जोड़ लीजिये यानि एक महीने में संस्था से जुड़े और न जुड़ें लोग सभी चैनल और वेबसाइट पर 2 – 2 रूपए की भी विडियो देखेंगे या वेबसाइट पर ब्लॉग पढेंगे तो हर महीने संस्था के सभी चैनल और वेबसाइट पर 4 से 5 करोड़ लोग विडियो देखते है या वेबसाइट से जानकरी लेते है तो यदि हर व्यक्ति से 2 रूपए की भी इनकम हर महीने मानकर चलते है तो संस्था को हर महीने कितने करोड़ रूपए तक का प्रॉफिट हो सकता है | और जो प्रॉफिट संस्था हर महीने अपने प्लेटफार्म से कमाती है वो पूरा पैसा संस्था के साथ जुड़ें लोगों में बांटा जाता है | इसलिए आज 80 लाख से भी ज्यादा लोग इस संस्था के साथ जुड़ चुके है | क्योंकि यहाँ हर व्यक्ति इस संस्था का मालिक है जो जितना ज्यादा सहयोग इस संस्था को देता है उसको उतना ही ज्यादा पैसा हर महीने मिलता है | ऐसा नहीं है की अगर किसी व्यक्ति को इस महीने 1 लाख रूपए की पेमेंट मिली है तो उसने कोई इस महीने एक लाख रूपए का काम किया है | काम तो उसने बहुत कम का किया होता है 2 रूपए से 10 रूपए के बीच में लेकिन वो व्यक्ति संस्था को बहुत ज्यादा सपोर्ट करता है या पिचले 4 या 5 साल से रेगुलर संस्था के साथ काम कर रहा है तो ऐसे लोगों को हर महीने थोड़ा काम करने पर या बिना काम करने पर भी अच्छा खासा पैसा मिलता है | क्योंकि ऐसे लोग संस्था को आगे बढ़ाने में अपना बहुत योगदान पहले ही दे चुके है |
संस्था के साथ आप क्या – क्या काम कर सकते है ?
वैसे तो संस्था के साथ करने के लिए बहुत काम है लेकिन आप केबल 5 काम कीजिये | संस्था के साथ काम करने की सबसे अच्छी बात ये है की आपको अपने घर से बाहर कहीं नहीं जाना है | आप अपने घर पर रहकर एक कमरे के अन्दर बैठकर केबल अपने मोबाइल से काम कर सकते है | यहाँ ऐसा नहीं है कि आपको अपने घर से बहार निकालने की जरूरत पड़ेगी | जिन लोगों के पास घर भी नहीं है ऐसे लोग किसी सड़क, पार्क या खेत में भी खड़े हो कर या बैठकर काम कर सकते है |
इस संस्था में काम करने वाले लोगों को काम करने के लिए केबल एक चीज की आवश्यकता पड़ती है और वो चीज हर किसी के पास पहले से ही होती है और वो चीज आपका मोबाइल फ़ोन है | अगर आपके पास मोबाइल फ़ोन है तो आप उसी से काम कर सकते है | तो चलिए देखते है वो पांच काम कौन से है जिन्हें आप अकेले अपने मोबाइल से ही कर सकते है |
1. विडियो देखकर जानकारी लेने का काम :-
सबसे पहला काम ऐसे लोगों के लिए है जो बोलते है कि मुझे तो कोई काम करना आता ही नहीं है | तो ऐसे लोग केबल संस्था के सभी YouTube चैनल्स की विडियो देखते रहें और विडियो में दी गयी जानकारी को अच्छे से समझते रहें | क्योंकि विडियो में दी गयी जानकारी आपके लिए आपकी ट्रेनिंग है जिससे आप अपनी महीने की इनकम कैसे ज्यादा कर सकते है वो सब पता चल जायेगा | विडियो देखकर सीखने का काम आपको हर दिन कम से कम 1 घंटे करना है और ये काम आपको तब करना है जब आप फ्री हो यानी कभी भी कर सकते हो सुबह – शाम, दोपहर या रात को, अपना कोई काम छोड़े बगेर | विडियो देखकर भी आप हर महीने 1 लाख रूपए तक बड़े ही आराम से कमा सकते है | ( इसकी पूरी जानकरी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये | )
2. ब्लॉग पढ़कर जानकारी लेने का काम :-
ये काम ऐसे लोगों के लिए है जो लोग ये बोलते है कि मैं एक दिन में 1 घंटे से ज्यादा विडियो देखकर जानकारी नहीं ले सकता हूँ तो ऐसे लोग अपने फ्री समय में अपनी ट्रेनिंग को पूरा करने के लिए और अपनी महीने की इनकम बढ़ाने के लिए ब्लॉग पोस्ट पढ़कर भी जानकारी ले सकते है | ( इसकी पूरी जानकरी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये | )
नोट :- ऊपर बताएं गए दोनों काम संस्था आपसे इसलिए करवाती है जिससे आप संस्था के साथ अच्छा काम कर सकें या आप अपना खुद का भी अलग काम करें तो उसको अच्छे से कर सकें | ऊपर बताएं हुए दोनों काम आप बिलकुल फ्री में कर सकते है अगर आपको केबल सीखना है तो | लेकिन अगर आप चाहते है कि मुझे मेरे सीखने के साथ साथ संस्था से हर महीने पैसे भी कमाने है तो फिर उसके लिए आपको संस्था की वेबसाइट WWW.SPLSTUDY.COM पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
SPLSTUDY.COM पर रजिस्ट्रेशन कैसे होता है :-
संस्था में रजिस्ट्रेशन कराने का काम संस्था की अलग यूनिट करती है जिसका नाम है – “SPL EDUCATION AND ENTERTAINMENT” जिसमें एक बहुत बढ़ी संख्या में लोग अपने घर से ही काम करते है | इस यूनिट में केबल ऐसे ही लोग काम कर सकते है जिनको संस्था से जुड़ें हुए कम से कम 3 साल पूरे हो गए हो और उन्होंने संस्था से कम से कम 10 लाख रूपए की कमाई कर ली हो और उनकी महीने की इनकम 1 लाख या उससे अधिक हो | क्योंकि ये बहुत ही रिस्क का काम होता है | इसके लिए एक टीम बनाई गयी ही जिसका नाम है SPL टीम | SPL टीम को संस्था की तरफ से फ्री में ट्रेनिंग भी दी जाती है जिससे वो अपना काम अच्छे से कर सकें और संस्था से जुड़ने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो |
SPL STUDY में रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करने और SPL स्टडी से जुड़ें लोगों को हर महीने पैसे भेजने के लिए प्रत्येक 10 हजार लोगों पर 10 लोगों की टीम होती है जो SPL STUDY के साथ जुड़ें लोगों को हर महीने उनके द्वारा किये गए काम का पैसा उनके अकाउंट तक पहुँचाने या किसी अन्य समस्या का समाधान करने के लिए काम करते है |
SPL STUDY में एक व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन करने का खर्चा टोटल 2000 रूपए का आता है जिसमें – प्रति व्यक्ति 240 रूपए वेबसाइट का 1 साल का खर्चा होता है | 60 रूपए 1 साल का SMS खर्चा होता है 5 रूपए प्रति महीने के हिसाब से | 500 रूपए SPL के 10 लोगों को दिया जाता जो 10 लोग होते है 50 रूपए प्रति व्यक्ति जो आपके लिए पूरी साल काम करते है | जो व्यक्ति आपका रजिस्ट्रेशन करवाता है अपनी स्पोंसर आई डी से उसको 50 रूपए दिए जाते है | और 150 रूपए प्रति व्यक्ति SPL EDUCATION AND ENTERTAINMENT को मैनेजमेंट के लिए जाते है | बच्चा हुआ 1000 उसके सीनियर्स को हर महीने एक्स्ट्रा इनकम के रूप में मिलता रहता है |
इस प्रकार SPL STUDY में एक व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए संस्था को पूरा 2000 रूपए खर्च करना होता है, जिसमें से 90% पैसा संस्था देती है यानी 1800 रूपए का खर्चा संस्था खुद उठती है और 10% खर्चा उसको देना होता है, जिसका रजिस्ट्रेशन होता है यानि 200 रूपए |
कुल मिलकर बात करें | अगर आपको SPL STUDY में अपना रजिस्ट्रेशन करना है तो आपको 200 रूपए अपने रजिस्ट्रेशन का खर्चा देना होगा | बाकी का खर्चा संस्था करेगी | उसके बाद आपको हर महीने आपके विडियो देखने और ब्लॉग पोस्ट पढ़ने का पैसा मिलना शुरू हो जायेगा | आपको जो इनकम मिलेगी वो आपकी टीम के अनुसार मिलेगी | जैसे अगर किसी महीने आपने 4 रूपए की विडियो देखी है या ब्लॉग पोस्ट पढ़ी है और आपकी टीम 1000 लोगों की है तो आपकी इनकम से आपकी टीम को गुणा किया जायेगा और अगर आपको ज्वाइन किये हुए 6 महीने हो चुके है तो फिर महीने से गुणा करके टोटल इनकम मिलेगी जैसे :- 4x1000x6=24000/- यानी आपने काम किया केबल 4 रूपए का लेकिन आपको पैसे मिलेंगे 24000/- रूपए | ( इसकी पूरी जानकरी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये | )
3. विडियो बनाकर पैसे कमायें :-
जिन लोगों के पास अच्छे कैमरे क फ़ोन है और कम से कम हिंदी बोलना आता है तो ऐसे लोग संस्था के YouTube चैनल्स के लिए अपने घर से ही विडियो बनाकर भेज सकते है और आपकी विडियो से होने वाली इनकम हर महीने ले सकते है | आपकी एक विडियो से कितनी इनकम होगी ये इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी विडियो को कितने लोग देखते है और आपकी विडियो से कितनी कमाई होती है | संस्था के सभी चैनल्स पर 80 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है तो आपकी विडियो थोड़ी अच्छी हुई तो करोड़ो व्यूज आपकी विडियो पर आसकते है, जिससे आपकी महीने की इनकम लाखों रूपए महिना हो सकती है | ( इसकी पूरी जानकरी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये | )
4. ब्लॉग पोस्ट लिखकर पैसे कमायें :-
जो लोग विडियो नहीं बना सकते है जैसे की महिलाएं वो ब्लॉग पोस्ट लिखने का काम कर सकती है | ब्लॉग पोस्ट को भी जितने ज्यादा लोग पड़ेंगे आपको हर महीने उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा |
नोट : – अगर आप विडियो बनाकर या ब्लॉग पोस्ट लिखकर पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको संस्था की वेबसाइट : SPLCASH.COM पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा | ( इसकी पूरी जानकरी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये | )
5. बेरोजगार लोगों को रोजगार देकर :-
जो लोग ऊपर बताएं हुए कामों में से ही कोई काम नहीं कर सकते है या अपनी महीने की इनकम को डबल या उससे भी ज्यादा करना चाहते है तो ऐसे लोग संस्था में बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलवा सकते है यानी ऐसे लोग जो संस्था के साथ जुड़कर पैसे कमाना चाहते हो ऐसे लोगों के रजिस्ट्रेशन करवाने में उनकी मदद कर सकते है | इस संस्था में किसी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भी आपको किसी को खोजने की जरूरत नहीं है | जिन लोगों को संस्था के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा वो लोग खुद आपसे संपर्क करेंगे यानी आपके पास फ़ोन करेंगे | आपको केबल उनका रजिस्ट्रेशन सही से करवाना है | जब भी किसी व्यक्ति का आप रजिस्ट्रेशन करवाते है चाहे SPLSTUDY.COM पर या SPLCASH.COM पर तो अपने स्पोंसर लिंक से ही कराएँ या अपनी स्पोंसर आई डी से कराएँ जिससे उस व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन करवाने का आपको पैसा मिलेगा | SPL STUDY से प्रति व्यक्ति 50 रूपए मिलेगा और SPLCASH से प्रति व्यति 200 रूपए मिलेगा | इसके अलावा रजिस्ट्रेशन कराने का जो फायदा है वो ये है की जिन लोगों का अपने रजिस्ट्रेशन कराया है और वो लोग संस्था के साथ काम भी करते है तो उनकी जो इनकम होगी उसका लगभग 10% पैसा आपको भी मिलेगा जैसे अगर आपने 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन अपनी स्पोंसर आई डी से कराया है और वो 10 लोग एक – एक लाख रूपए महिना संस्था से कमाते है तो आपको भी 10% सभी 10 लोगों से मिलेगा तो बिना काम किये आपको 1 लाख रूपए की इनकम हो जाएगी और अगर आप भी हर महीने काम करते है तो आप जो काम करेंगे उसका पैसा आपको अलग से मिलेगा | ( पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये |)
अगर आपने अभी तक संस्था में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आज ही कर लीजिये, दोनों वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन लिंक नीचे दिए हुए है और अगर अपने अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है और अपनी आई डी एक्टिवेट नहीं की है तो आज ही कर लीजिये क्योंकि जैसे – जैसे आपका रजिस्ट्रेशन पुराना होता जायेगा आपकी महीने की इनकम भी बढ़ती जाएगी |
शुकि्याँ सर बहुत ही लाभपर्द बिषय पर आपके नेक जानकारी के लिए। आगे भी इसी तरह की जानकारी देते रहिएँ।
Please help me
I really like this
mare pesa kamava che
Mai Apne Life ko change karna Chahta hoon
SURENDRA KUMAR
Nice information sir ji. Thanks
Mera naam anil Kumar hai main ek parchun ki dukaan Haridwar schedule area mein ek parchun ki dukaan chalata hun pichhle logon ke Karan main karz mein doob Gaya Hun main aaj aaj 5 lakh ke karj mein hun kripya Karke mere kuchh madad Karen meri sthiti bahut jyada kharab ho rahi hai main aaj aaj aisi sthiti mein hun jiska mujhe paisa dena hai vah bahut pareshan kar rahe hain
Ver good post sir ji . Thanks
Very good post sir ji. Thanks
रायपुर छत्तीसगढ़ में यह संस्था कहां पर स्थित है मोबाइल नंबर फोन नंबर क्या है
good
सर जी आपने बहु अच्छी जानकारी दी । धन्यवाद
Very good bkog post . Thanks
Good
Hii
Very good post sir ji . Thanks
धन्यवाद सर जी इस अति उत्तम जानकारी के लिये ।
Good information sir thanks
Very nice information thanks
Registration kaise karen
आपने बहुत अच्छी जानकारी दी धन्यवाद
विडियो देखने का काम तो कोई भी कर सकता है। वैसे भी आज कल लोग स्मार्ट फोन में लगे ही रहते हैं। ऐसे में आम के आम और गुठलियों के दाम यानी फोन देखते हुए पैसा कमाने का मौका दिया गया है। इससे बढ़िया दूसरा काम होना मुश्किल है। जय हिन्द वंदेमातरम
Ok
Very nice
Acha hai sir
Very nice
Very nice information sir ji
Hi
123456789
Mujhe
Hindi bangl bhojpuri urdu bhasha ka pura gayan he.
Yani in bhasa o me likhna padna bolna ata he.
Is ke elawa English aur marathi bhasa ka bhi thoda toda gayan he
Hello sir , In your website registration page provide by you didn’t work. How I registered kindly help me. I need to some work to do for earning money. I am jobless.
Please work
Nice
Bhot shi jankari h sir
Jod
Jindagi mili to fir milenge
Thoda sochoge to manjil paige
काम कि तलाश है
लाजवाब
बेरोजगार युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर
जी सर नमस्कार,
स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर संस्था का , व (s p singh सर का ) में दिल से आभार व्यक्त करता हूं और बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं , आप जी,, स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से जो गरीब बेरोजगार युवाओं को जो रोजगार देने का महान काम कर रहे हैं ओर वह भी बगैर कोई पूंजी लगाए, आज के समय में ऐसा काम कोई नहीं कर सकता। हर आदमी जो भी सिखाता है वह बग़ैर पैसे के नहीं सिखाता। आप जी बड़े महान व्यक्ती है जो एक पुण्य का काम करते हुए, बेरोजगार लोगों को नौकरी,, वह भी अपने घर पर रह कर काम करना है कहीं आप को जाना नहीं है,ओर पैसे कमाना है, ओर पैसे भी सीधे काम करने वाले के बैंक खाते में आयेंगे। इससे अच्छा कोई काम हो ही नहीं सकता, ओर अब अगर कोई व्यक्ति इस काम को नहीं करता है, तो फिर उस जैसा बेगेरत, मूर्ख आदमी ओर कोई नहीं हो सकता।
जी आप जी का बहुत बहुत धन्यवाद,,,,,,
Nh
सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा तो वास्तव मैं एक दिन ऐसा आएगा जब भारत देश की गरीबी अवश्य दूर होगी । धन्यवाद ।
9026913732
Super website
Pese ki jrurt
Halo
P.k
बहुत अच्छी जानकरी।घन्यवाद सर
Chandrajit