आपको केबल 7 स्टेप फॉलो करने है और आपकी कमाई 2 करोड़ रूपए हो जायेगी | आज पैसे कमाने के लिए मोबाइल और इन्टरनेट सबसे बढ़िया तरीको में से एक है | जहाँ आप कम समय में ही ज्यादा पैसे कमा सकते है | लेकिन ये बात हर किसी के समझ में नहीं आती है या कहें की लोग समझना ही नहीं चाहते है |
आजकल पैसे कमाना तो बहुत आसान है लेकिन लोग पैसे कमाना ही नहीं चाहते हैं, सिर्फ देखना और जानना चाहते है की पैसे कमाएं कैसे जाते है | तो आप जो भी करना चाहते हो सच में पैसे कमाना या सिर्फ देखना फिर भी आपके लिए ये पोस्ट बहुत काम की होने वाली है | क्योंकि इस पोस्ट में, मैं आपको वो 7 स्टेप बताने वाला हूँ जिनसे आप बहुत ही आसानी से 2 करोड़ रुपये कमा सकते है |
सिर्फ 7 स्टेप में 2 करोड़ कमाये | Make 2 crores in just 7 steps
अगर आप सच में 2 करोड़ रुपये कमाना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को ध्यान से समझना होगा और आपको इस पोस्ट में बताया हुआ काम भी करना होगा | तभी आप मात्र 7 स्टेप्स में पूरे 2 करोड़ रुपये कमा सकते है |
मैं पिछले 4 साल से लोगों को घर बैठे पैसे कैसे कमायें और आप कितने आसानी से कमा सकते है की जानकारी दे रहा हूँ जिनमें से कुछ लोग ऐसे है जो आज अच्छी इनकम कर रहे है और कुछ सिर्फ टाइमपास कर रहे है | जो लोग टाइमपास कर रहे है उनका सबसे बड़ा कारण है की वो लोग पहले मुझसे बात करना चाहते है और उसके बाद काम करना | यदि आप भी पहले मेरे से बात करने की सोच रहे है तो आप कभी पैसे नहीं कमा पाएंगे | क्योंकि पैसे काम करने से मिलते है, बात करने से नहीं | दूसरी बात मैंने घर बैठे पैसे कमाने की पूरी जानकारी अपनी विडियो में दी हुई है जो SPL LIVE LEARNING YouTube चैनल पर आपको मिल जाएँगी और अपनी वेबसाइट SPLCASH.COM पर दी हुई है | जिनका प्रयोग करके कोई भी घर बैठे पैसे कमा सकता है | लेकिन लोग न तो विडियो देखना चाहते है और न ही वेबसाइट से पढ़कर जानकारी लेना चाहते है | बस मेरे से फ़ोन पर बात करने का इन्तजार करते रहते है | इसलिए वो हमेशा परेशान ही रहते है | अगर आपको सच में पैसे कमाने है तो आपको पूरी जानकारी इन 2 जगहों पर ही मिल जाएगी और आपको किसी से कुछ भी पूछने की जरूरत नहीं है और अपने आप ही सब काम कर सकते है |
अब आपके मन में एक सवाल जरूर आरहा होगा की आप अगर 15 मिनट फ़ोन पर बात करके बता देंगे तो क्या हो जाएगा | ऐसा नहीं है कि मैं अपने दर्शकों और पाठकों से बात नहीं करना चाहता हूँ | मैं भी सभी से बात करना चाहता हूँ | लेकिन आज मेरे साथ 70 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ें हुए है और एक व्यक्ति 1 दिन में कितने लोगों से बात कर सकता है | अगर मैं सभी से बात ही करता रहूँगा तो आपके लिए नए-नए विडियो कैसे बनाऊंगा और आपके लिए इस तरीके की पोस्ट कब लिखूंगा | इसलिए मेरे से बात करने के इंतजार में रहेंगे तो आपके सालों निकल सकते है | अतः आप अपना काम करने पर ध्यान दीजिये | जब आप काम करेंगे तो पैसे अपने आप ही आपके पास आने शुरू हो जायेंगे | YouTube और ब्लॉग पोस्ट के द्वारा मैं एक साथ लाखों लोगों तक जानकारी पहुंचा देता हूँ जबकि बात केबल 1 बार में 1 ही व्यक्ति से कर सकता हूँ |
तो चलिए जानते है क्या है वो 7 स्टेप्स जिनसे आप 2 करोड़ रुपये कमा सकते है |
आज में आपको जो 7 स्टेप बताने वाला हूँ वो सभी SPLCASH से पैसे कमाने के हैं | इसमें आप 2 प्रकार से पैसे कमा सकते है – 1. खुद काम करके और 2. बेरोजगार लोगों को काम दिलवाकर |
अब सोचना आपको है की आप कैसे पैसे कमाना चाहते है | मैं इसमें आपको थोड़ी सी हिंट दे देता हूँ | यदि आप खुद काम करके कमाएंगे तो आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी और आपकी इनकम कम होगी | और यदि आप दुसरे बेरोजगारों को इसमें काम दिलवाते है तो वो लोग काम करेंगे और आपको कम मेहनत में इनकम ज्यादा होगी | तो आज में आपको दुसरे तरीके से पैसे कमाने के बारें में बताऊंगा और साथ में ये भी बताऊंगा की आप खुद कैसे और क्या-क्या काम किस लेवल पर कर सकते है |
सबसे पहले में आपको बता दूं SPLCASH एक ऑनलाइन इनकम प्लेटफार्म है जो समाज सेवी संस्था “स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन” द्वारा बनाया गया है और अब तक इस संस्था से 70 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके है जिनमें से काफी लोग हर महीने 1 लाख रुपये से भी ज्यादा कमाते है और कुछ लोग अभी काम करना सीख रहे है और कुछ लोग अभी उस दिन का इंतजार कर रहे है जब से वो काम करना शुरू करेंगे | तो वो दिन यातो आज है वर्ना कभी नहीं आएगा |
आपको एक बात और बता दूं संस्था की जो भी इनकम होती है वो संस्था के YouTube चैनल्स की विडियो के चलने से या संस्था की वेबसाइट पर जो लोग ब्लॉग पढ़ते है उससे होती है और उसी इनकम में से संस्था आपको पैसे देती है | इसलिए जितने ज्यादा लोग संस्था से जुड़ेंगे उतनी ही ज्यादा इनकम बढ़ती जाएगी और संस्था से जुड़े लोगों को उतना ज्यादा पैसा मिलेगा | तो आपको संस्था के इसी काम में अपना सहयोग देना है और आपको उसी का इतना पैसा मिलेगा |
STEP-1.
आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना है | जब आप “स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन” के साथ काम करने के लिए SPLCASH.COM पर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे तो आपको सबसे ऊपर एक स्पोंसर आई डी की जरूर होती हैं जिसमें आप उस व्यक्ति की स्पोंसर आई डी डाल सकते है जो व्यक्ति पहले से इस संस्था के साथ जुड़ा हुआ है या जिसने आपको इस ऑनलाइन अर्निंग प्लेटफार्म की जानकारी दी है या फिर आप डायरेक्ट संस्था की स्पोंसर आई डी – 1 डालकर भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है या फिर आप मेरी स्पोंसर आई डी – 10 डालकर भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
ध्यान रखिये स्टेप – 1 से स्टेप – 7 तक जो भी काम में आपको बताता हूँ उनको सही से करना है अगर आप कोई काम छोड़कर दुसरे काम की तरफ जायेंगे तो आप उतना पैसा नहीं कमा पाएंगे जितना आपको मिलना चाहिए क्योंकि हर स्टेप का काम आपको आगे पैसे दिलाएगा|
तो जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जाता है तो आपको संस्था की तरफ से 4 हजार रुपये दिए जायेंगे, जिनको आप अपनी SPLCASH ID को लॉग इन करके देख सकते है | ध्यान रखिये संस्था 4 – 4 हजार रूपए उन सभी लोगों को देती है जो संस्था के साथ काम करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करते है | अर्थात आप काम नहीं करेंगे तब तक इन पैसों को निकालने का आप्शन नहीं आएगा | इसलिए इन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में लेने के लिए आपको पहले काम करना होगा |
आपको काम क्या करना है –
- आपको SPL LIVE LEARNING और संस्था के अन्य 22 YouTube चैनल्स को सब्सक्राइब करना है जिनकी लिस्ट आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है और एक – एक करके इन सभी चैनल्स की विडियो को देखना है | इस वेबसाइट SPLCASH.COM पर पड़ी हुई तमाम पोस्ट को जरूर पढ़ना है जिससे आप सीख जायेंगे की आपको क्या काम और कैसे करना है जिससे आपको ज्यादा इनकम होती रहे |
- जैसे आपने किसी की स्पोंसर आई डी से अपना रजिस्ट्रेशन किया है वैसे ही कम से कम 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन आपको अपनी स्पोंसर आई डी से अन्य लोगों का करवाना है |
- आपको अपना एक इंट्रोडक्शन विडियो बनाना है जो “Special Child Welfare Organization” YouTube चैनल के लिए बनाना है | जितना अच्छा आप विडियो बनायेंगे और जितना अच्छी तरीके से लोगों को संस्था से जुड़ने के फायदे आप बताएँगे उतने जायदा लोग आपके साथ जुड़ेंगे | और जो भी लोग आपकी स्पोंसर आई डी से रजिस्ट्रेशन करेंगे उन सभी को भी संस्था की तरफ से 4 – 4 हजार रुपये मिलेंगे और आपको उनका रजिस्ट्रेशन करवाने का पैसा मिलेगा |
- यदि आप संस्था के नियमानुसार काम करते है तो आपको 1 बेरोजागार व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन कराने का पूरा 20 लाख रुपये मिलता है | ये इस बात पर डिपेंड करता है कि आपने जिस व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन कराया है उसने भी आपकी तरह इन सभी 7 स्टेप्स को फॉलो किया हो तो वो भी 2 करोड़ रुपये कमा लेगा और ऐसे व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन कराने का आपको पूरा 20 लाख रुपये मिल जाएगा |
इस प्रकार यदि आप स्टेप 1 में कम से कम 10 लोगों के रजिस्ट्रेशन करा देते है तो आपको संस्था की तरफ से स्टूडेंट रैंक मिल जाती है और आपका लेवल-1. पूरा हो जाता है | तो स्टेप – 1 में आपको ऊपर बताएं 4 काम पूरे करने है | आप इसमें जितने ज्यादा लोगों के रजिस्ट्रेशन कराएँगे उतना ज्यादा पैसा आपके SPLCASH अकाउंट में आता रहेगा जहाँ से आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है |
लेवल – 1 पूरा होने पर आपकी लेवल रैंक हो जाएगी स्टूडेंट की जिसमें आपको कुछ अलग बेनिफिट मिलेंगे जैसे :-
- आपको संस्था के चैनल्स पर विडियो डालकर पैसे कमाने की परमिशन मिल जाती है | अब आप किसी भी टॉपिक पर अच्छा विडियो बनाकर SPL टीम को भेज सकते है और आपकी विडियो से जो भी इनकम होगी वो आपके SPLCASH अकाउंट में जुडती रहेगी |
ध्यान रखिये लेवल-1 पूरा करने से पहले आप जो भी विडियो संस्था के चैनल्स पर पब्लिश कराएँगे उन विडियो से होने वाली कमाई आपको नहीं मिलेगी | इसालिए स्टेप – 1 पूरा करना सभी के लिए बहुत जरूरी है | यदि आप हर दिन 10 मिनट का 1 विडियो बनाकर भेजते है और उसको लोग पसंद करते है और आपकी विडियो अच्छी चलती है तो आपको प्रयेक विडियो से 5 हजार से 10 हजार के बीच में बड़ी ही आसानी से इनकम हो जाती है | जो आपको इन 2 करोड़ से अलग मिलेगी |
STEP – 2.
स्टेप – 2 में आपको ऊपर बताएं चारों कामों को भी करते रहना है और जितने भी लोगों के रजिस्ट्रेशन आपने कराए है उनमें से कम से कम 10 लोगों का स्टेप – 1 पूरा कराना है | यानी की आपको अपने डाउन में कम से कम 10 स्टूडेंट बनाने है | जैसे ही आपकी डाउन में 10 लोग 10 – 10 लोगों के रजिस्ट्रेशन करा देंगे तो आपके नीचे 10 स्टूडेंट बन जायेंगे और आपका लेवल – 2 पूरा हो जायेगा |
लेवल – 2 पूरा होने पर आपकी लेवल रैंक हो जाएगी प्रमोटर की जिसमें आपको कुछ अलग बेनिफिट मिलेंगे जैसे :-
- आप विडियो देखकर, शेयर करके और संस्था के चैनल और वेबसाइट का प्रमोशन करके भी लाखों रुपये महीने कमा सकते है |
- लेवल – 2 पूरा करने पर आप संस्था की वेबसाइट पर मेरी तरह ब्लॉग्गिंग भी कर सकते है जिससे आपको लाखों रुपये महीने की एक्स्ट्रा इनकम हो जायेगी |
ध्यान रखिये – विडियो देखने का पैसा आपको कम से कम 100 रुपये प्रति घंटा मिलेगा लेकिन ये आपको मिलेगा तभी जब आप संस्था के चैनल्स की विडियो को दोबारा से देख रहे होंगे | पहली बार विडियो देखने का कुछ नहीं मिलता है | आपको कम से कम 1 महीने के अन्दर 100 घंटे की विडियो देखनी होगी अगर आप उससे कम देखते है तो आपको पैसे नहीं मिलेंगे | जितने घंटे की विडियो संस्था के सभी चैनल्स पर पड़ी हुई है उस टाइम को काटने के बाद जो टाइम बचेगा आपको केबल उसी वाच टाइम का पैसा मिलेगा | इसीलिए मैंने आपको लेवल-1 में ही बताया था की आप संस्था के सभी चैनल की विडियो को जरूर देख ले ये सभी के लिए जरूरी है की आप सभी की विडियो को देखें और आपकी विडियो को भी सभी देखें तभी तो सभी की इनकम ज्यादा होगी | आप जितने ज्यादा लोगों के पास संस्था के चैनल की विडियो शेयर करते है आपके अकाउंट में उन लोगों का भी वाच टाइम जुड़ेगा जिन्होंने आपके शेयर लिंक को क्लिक करके विडियो देखी है | एक दिन में एक मोबाइल पर 1 विडियो को कितनी भी बार देखने पर केबल 1 बार का ही टाइम जुड़ेगा | इसलिए किसी एक विडियो को ही एक दिन में बार-बार देखने का कोई फायदा नहीं है |
तो समझ गए न की अगर आपको संस्था का प्रमोशन करके पैसे कमाने है तो उसके लिए आपको कम से कम अपना लेवल – 2 पूरा करना पड़ेगा |
STEP – 3.
स्टेप – 3 में आपको अपने नीचे के 10 लोगों का लेवल – 2 पूरा करवाना है और जैसे ही आपके नीचे के 10 लोग प्रमोटर बन जाते है तो आपका लेवल – 3 पूरा हो जाता है | लेवल – 3 पूरा करने पर आपको ऊपर बताएं सभी काम मिल जाते है और आपकी असली कमाई शुरू हो जाती है | जो लोग लेवल – 3 पूरा कर लेते है उनकी महीने की इनकम 5 लाख से अधिक हो जाती है |
लेवल – 3 पूरा होने पर आपकी लेवल रैंक हो जाएगी लीडर की जिसमें आपको कुछ अलग बेनिफिट मिलेंगे जैसे :-
- लेवल – 3 पूरा करने पर आप लेवल – 1 और 2 में बताएं सभी काम कर सकते है |
- आपको संस्था की तरफ से 1 लाख रुपये की दुर्घटना सहायता मिल जाती है |
- आपको संस्था की ऑफिस में बुलाकर आगे काम कैसे करना है और आपको क्या – क्या नए काम मिलेंगे उसकी जानकारी दी जाएगी |
STEP – 4.
स्टेप – 4. में आपको अपने नीचे 10 लीडर बनाने है | जैसे ही आपके नीचे 10 लीडर बन जाते है आपका लेवल – 4 कम्पलीट हो जाता है और आप बन जाते है – चैलेंजर |
लेवल – 4 पूरा होने पर आपकी लेवल रैंक हो जाएगी चैलेंजर की जिसमें आपको कुछ अलग बेनिफिट मिलेंगे जैसे :-
- आप स्टेप – 1 से स्टेप – 3 तक के सभी काम कर सकते हो |
- आपको आपकी बेटी की शादी के लिए संस्था की तरफ से 1 लाख रुपये दिया जाएगा |
- आपको संस्था के ऑफिस में अलग से ट्रेनिंग और आगे आप क्या-क्या काम और कर सकते है वो आपकी योग्यता के अनुसार आपको बताया जाएगा |
- आपको संस्था की तरफ से एक स्मार्टफोन या 10 हजार रुपये दिए जायेंगे |
STEP – 5.
स्टेप – 5. में आपको अपने नीचे 10 चैलेंजर बनाने है | जैसे ही आपके नीचे 10 चैलेंजर बन जाते है आपका लेवल – 5 कम्पलीट हो जाता है और आप बन जाते है – अम्बिशिअस |
लेवल – 5 पूरा होने पर आपकी लेवल रैंक हो जाएगी अम्बिशिअस की जिसमें आपको कुछ अलग बेनिफिट मिलेंगे जैसे :-
- आप स्टेप – 1 से स्टेप – 4 तक के सभी काम कर सकते हो |
- आपको स्वरोजगार या संस्था का प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए संस्था की तरफ से 2 लाख रुपये दिया जाएगा |
- आपको संस्था के ऑफिस में अलग से ट्रेनिंग और आगे आप क्या-क्या काम और कर सकते है वो आपकी योग्यता के अनुसार आपको बताया जाएगा |
- आप ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग और अन्य टाइपिंग व ऑफिसियल काम कर सकते है |
- आपको संस्था की तरफ से एक लैपटॉप या 49 हजार रुपये दिए जायेंगे |
STEP – 6.
स्टेप – 6. में आपको अपने नीचे 10 अम्बिशिअस बनाने है | जैसे ही आपके नीचे 10 अम्बिशिअस बन जाते है आपका लेवल – 6 कम्पलीट हो जाता है और आप बन जाते है – सुपिरिओर |
लेवल – 6 पूरा होने पर आपकी लेवल रैंक हो जाएगी सुपिरिओर की जिसमें आपको कुछ अलग बेनिफिट मिलेंगे जैसे :-
- आप स्टेप – 1 से स्टेप – 5 तक के सभी काम कर सकते हो |
- आपको संस्था की तरफ से 10 लाख रुपये की दुर्घटना सहायता मिल जाती है |
- आपको संस्था के ऑफिस में अलग से ट्रेनिंग और आगे आप क्या-क्या काम और कर सकते है वो आपकी योग्यता के अनुसार आपको बताया जाएगा |
- आप अपने गाँव में या शहर में संस्था का ऑफिस बनवा सकते हो | जिसके लिए पैसे संस्था की तरफ से दिए जायेंगे |
- आपको संस्था की तरफ से के मोटर साइकिल / स्कूटी या 75 हजार रुपये दिए जायेंगे |
- आपको संस्था की तरफ से जिला अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा | जिसके आपको अलग से बेनिफिट मिलेंगे |
STEP – 7.
स्टेप – 7. में आपको अपने नीचे 10 सुपिरिओर बनाने है | जैसे ही आपके नीचे 10 सुपिरिओर बन जाते है आपका लेवल – 6 कम्पलीट हो जाता है और आप बन जाते है – किंग |
लेवल – 7 पूरा होने पर आपकी लेवल रैंक हो जाएगी किंग की जिसमें आपको कुछ अलग बेनिफिट मिलेंगे जैसे :-
- आप स्टेप – 1 से स्टेप – 6 तक के सभी काम कर सकते हो |
- आपको संस्था की तरफ से 10 लाख रुपये मेडिकल सहायता मिल जाती है |
- आपको संस्था के ऑफिस में अलग से ट्रेनिंग और आगे आप क्या-क्या काम और कर सकते है वो आपकी योग्यता के अनुसार आपको बताया जाएगा |
- आपको संस्था की तरफ से एक कार या 10 लाख रुपये दिया जाएगा |
- आप अपने क्षेत्र में स्कूल/कॉलेज, हॉस्पिटल या अनाथ आश्रम बनवा सकते है जिसके लिए संस्था की तरफ से आपको पैसे दिए जायेंगे |
- आपको संस्था द्वारा किसी बड़े पद पर नियुक्त किया जाएगा | जिसकी सैलरी 10 लाख रूपये से अधिक होगी |
- आपको संस्था का किंग बनाया जायेगा जिसके लिए आपका सम्मान किया जाएगा और आपको एक सोने का मुकुट पहनाया जाएगा |
इस प्रकार यदि आप अपने सभी 7 लेवल पूरे कर लेते है तो आपको अपने सभी 7 स्टेप पूरे करने का ही 2 करोड़ रुपये मिल जाएगा | यदि आप केबल 10 लोगों के ही डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन करते है और वो लोग भी केबल 10 – 10 लोगों के डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन करते जाते है | यानी आपको और आपकी टीम को 10 – 10 बेरोजगार लोग खोजकर उनको संस्था की तरफ से 4 – 4 हजार रुपये दिलवाने है |
दूसरी बात आप लेवल – 1 से लेकर लेवल – 7 तक जो भी काम खुद करेंगे उसका पैसा आपको अलग से मिलेगा | जो इस 2 करोड़ से अलग होगा |
आपके खर्चे और कार्य :-
आप किसी काम में कितना पैसा खर्च करते है या इन्वेस्टमेंट करते है संस्था को इससे कोई लेना – देना नहीं है | क्योंकि संस्था न तो किसी से पैसे लेती है और न ही आपसे कोई ऐसा काम करने के लिए बोलती है जिसमें आपको पैसे खर्च करने पड़ें | आप संस्था के साथ सभी काम आपने घर से ही कर सकते है | जिसके लिए आपके पास केबल एक स्मार्टफोन होना चाहिए | यदि संस्था आपको ऑफिस में बुलाती है तो आपके आने जाने का खर्चा और आपके रहने और खाने पीने के लिए संस्था की तरफ से आपको 6000/- आपके प्रत्येक बार संस्था के ऑफिस आने पर मिलेगा | जब यदि संस्था आपको बुलाती है तब | क्योंकि आपके आने जाने में जो समय ख़राब होगा ये आपके उस समय की कीतम है |
संस्था में काम करने के लिए आपके पास 3 चीजों का होना बहुत जरूरी है और ऊपर दिए सभी बेनिफिट आपको इन्ही 3 चीजों से मिलते है |
- SPLCASH.COM पर आपका रजिस्ट्रेशन हो और आपने अपने अकाउंट को एक्टिवेट करने की फीस Rs. 750/- SPL टीम को दे दी हो जिससे वो आपके रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस को कम्पलीट कर सकें | ध्यान रहे ये पैसे संस्था को नहीं जाते है ये केबल आपके रजिस्ट्रेशन का खर्चा है | जबकि संस्था तो खुद आपको पैसे देती है |
- आपने अपना लेवल – 1 पूर कर लिया हो | अर्थात कम से कम 10 अन्य लोगों को संस्था से 4 – 4 हजार रुपये दिलवा दिए हो |
- आपने अपना लेवल – 1 पूरा करने के बाद अपनी ID से मेम्बरशिप में अपग्रेड कर लिया हो | जिससे आपको एक मेम्बरशिप नंबर और मिल जायेगा |
ध्यान रहे – ऊपर बताया गया रजिस्ट्रेशन का खर्चा जो आपको SPL टीम को देना है, उसके अलावा संस्था में कभी कोई खर्चा नहीं होता है | जिसके लिए आपको अपनी जेब से कोई पैसे किसी को भी नहीं देने है | बाद में अगर कोई खर्चा होता है तो वो आपके कमायें हुए पैसे से ही होगा जो आपके SPLCASH अकाउंट से ही कटेगा | इसलिए आपको अपनी जेब से कोई पैसे किसी को भी नहीं देने है |
अगर आप सच में करोड़पति बनना चाहते है तो आज ही अपना रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करलें और संस्था से खुद लें 4000 रुपये और दुसरे लोगों को भी दिलवाएं | बस इतना सा काम करते जाना है | लोगों को संस्था से पैसे दिलवाने है और आप अपने आप करोड़पति बन जायेंगे |
अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे रजिस्टर बटन को क्लिक कीजिये और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए पोस्ट को पढ़िए | आपका कोई सुझाब या विचार हो तो मुझे नीचे कमेंट में लिखकर जरूर बताएं | धन्यवाद !
Register Now
नीचे दिए पोस्ट को भी पढ़िए :-
अपने मोबाइल से कमाए 10 हजार रुपये रोज |
ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग या टाइपिंग करके कमायें लाखों रुपये महिना |
गरीब लोगों को पैसे बाँटने की नौकरी, सैलरी 30 हजार रुपये महिना |
SPLCASH ID से 4000 रुपये को कैसे निकालें ?
10 बेरोजगार बताने का मिलेगा 2 करोड़ रुपये !
विडियो देखिये :-
मेहनत करोगे तो गरीब ही रहोगे ! अब ऐसे कमाओं खूब पैसा !
मोबाइल से करो ये काम मिलेगा 500 रुपये घंटा !
आपके पास मोबाइल है तो मिलेगा 30 हजार रुपये महिना
Good information sir 👍
Excellent guidence. Thank you